Bareilly UP : ड्यूटी से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे पांच पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
बरेली: ड्यूटी से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे पांच पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने इसे विभागीय अनुशासन और कर्तव्य पालन के खिलाफ गंभीर उल्लंघन मानते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करवा दी है।
निलंबित सिपाहियों में रणधीर सिंह, सावन कुमार, अमित कुमार (दो सिपाही इसी नाम से), और सूरज कुमार शामिल हैं। इनमें रणधीर सिंह और एक अमित कुमार रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे, जबकि सावन कुमार डायल 112 यूनिट में सेवाएं दे रहे थे।
दूसरे अमित कुमार थाना भमौरा में नियुक्त थे और सूरज कुमार भी रिजर्व लाइन में कार्यरत थे। ये सभी बिना किसी अवकाश स्वीकृति के लगातार ड्यूटी से गायब चल रहे थे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कई बार नोटिस और मौखिक निर्देशों के बावजूद ये सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, जिससे इनकी कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता उजागर होती है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य है ताकि विभागीय अनुशासन कायम रह सके।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी लापरवाह पुलिसकर्मी को
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट