Bareilly-UP : एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक

गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल

बरेली। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है जबकि जोन आफिस में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गैलेंट्री मेडल से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त जिले के आठ अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोहाड़ापीर में लूट के आरोपियों का डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है।

1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा वर्तमान में बरेली जोन के एडीजी हैं। उनकी पूरी पुलिस सेवा में उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखते हुए उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है।

इससे पहले प्रयागराज में रहते हुये उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के कई मेडल उनके नाम हैं। वह अपनी ईमानदारी और अनुशासनप्रिय कार्यशैली के लिये जाने जाते हैं। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक कम से कम 21 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले और इस दौरान असाधारण कार्यशैली का प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है।

जोन कार्यालय के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को लूट के दो बदमाशों के बड़ा बाईपास पर अहलादपुर में हुये एनकाउंटर ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया। वह वर्तमान में बरेली जोन कार्यालय में तैनात हैं। एनकाउंटर में उनके साथ तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत भी शामिल थे, इन्हें भी यह सम्मान दिया गया है।

बदमाशों ने कोहाड़ापीर पर एक कारोबारी के मैनेजर से 80 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की थी। इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने बहादुरी दिखाते हुये दो बदमाशों को बड़ा बाईपास पर एनकाउंटर में ढेर कर काफी रुपये बरामद कर लिये थे। अशोक मीणा वर्तमान में एसपी सोनभद्र, कुलदीप कुमार सीओ संभल व प्रवीण अहलावत सहारनपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: