Bareilly-UP : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में थाना कैंट में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश
बरेली। शासन के निर्देशों के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने थाना कैंट में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याओं तथा अन्य जनहित की शिकायतें प्राप्त हुईं जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें।
इस दौरान पर थानाध्यक्ष कैंट सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़