Bareilly UP : तमंचा, कारतूस और चोरी के औज़ार बरामद, पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाब में लगी गोली

तमंचा, कारतूस और चोरी के औज़ार बरामद | पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाब में लगी गोली | हिस्ट्रीशीटर तौफीक पर पहले से दर्ज हैं लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के 28 मुकदमे

बरेली में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बहेड़ी पुलिस ने एक शातिर अपराधी तौफीक उर्फ गुड्डू को हाफ एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया।

घटना की पूरी कहानी – फायरिंग, भागदौड़ और फिर गिरफ्तारी

यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात हुई जब बहेड़ी थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी और ग्राम रुड़की की ओर जा रही थी। पालिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने को कहा, तो वह भागने लगा और जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।

28 मुकदमे, गैंगस्टर एक्ट से लेकर हथियार तस्करी तक

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां के रूप में हुई है, जो थाना शेरगढ़ के गांव खजुआ जागीर का रहने वाला है। वर्तमान में वह बहेड़ी के मोहम्मदपुर इलाके में रह रहा था।

तौफीक पर पहले से 28 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार निर्माण जैसे अपराध शामिल हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और शेरगढ़ थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है।

तमंचा, कारतूस और चोरी के उपकरण मिले

पुलिस ने तौफीक के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, और चोरी करने के उपकरण (कट्टर, संबल आदि) बरामद किए हैं। आरोपी को सीएचसी बहेड़ी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

फील्ड यूनिट कर रही साक्ष्य जुटाने का काम, ऑपरेशन ‘लगड़ा’ रहेगा जारी

मुठभेड़ के बाद बहेड़ी थाने में एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। सीओ अरुण कुमार के मुताबिक, ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के तहत अपराधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: