Bareilly UP : कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन स्थित बरेली एमआरआई सेंटर में मंगलवार को अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते मशीन कक्ष में आग लग गई।
बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन स्थित बरेली एमआरआई सेंटर में मंगलवार को अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते मशीन कक्ष में आग लग गई। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है, जब सेंटर में कई मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही आग की लपटें उठीं और धुआं पूरे सेंटर में भरने लगा, वहां मौजूद मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर भी मौके पर जुट गए। वहीं, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिस पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि सेंटर के भीतर मौजूद मशीनों और उपकरणों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
घटना के बाद जब मीडिया कर्मियों ने सेंटर प्रबंधन से बात करनी चाही, तो स्टाफ ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सुरक्षा और अग्निशमन के मानकों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट