Bareilly UP : श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक हेतु जोगीनवादा स्थित बनखंडीनाथ मंदिर से लगभग 6000 शिवभक्तों का विशाल जत्था गुरुवार को कछला घाट के लिए रवाना हुआ।

बरेली। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक हेतु जोगीनवादा स्थित बनखंडीनाथ मंदिर से लगभग 6000 शिवभक्तों का विशाल जत्था गुरुवार को कछला घाट के लिए रवाना हुआ।

जय बाबा बनखंडीनाथ के जयघोष, हर-हर महादेव की गूंज और डीजे की भक्ति धुनों के बीच जब श्रद्धालुओं का हुजूम कांवड़ लिए आगे बढ़ा, तो पूरा क्षेत्र आस्था के रंग में रंग गया।

29 वर्षों से जारी है परंपरा, संयोजन में जुटी रामलीला कमेटी

यह कांवड़ यात्रा पिछले लगातार 29 वर्षों से बनखंडीनाथ मंदिर से कछला तक जाती रही है। इस वर्ष भी धर्मेंद्र राठौर ‘रिंकू’ के संयोजन और गिरधारी लाल साहू के संरक्षण में भव्य यात्रा का आयोजन किया गया।

 

रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में यात्रा को भव्यता प्रदान की गई। हजारों कांवड़िए पैदल और वाहनों से कछला घाट के लिए रवाना हुए, जहां से शुक्रवार को गंगाजल लेकर तीन दिन की पदयात्रा के बाद रविवार को शहर में लौटेंगे और सोमवार को बाबा बनखंडीनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

श्रद्धा का जुलूस बना कांवड़ जत्था, मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा

गुरुवार दोपहर से ही कांवड़िए बनखंडीनाथ मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। तीन बजे आरती के बाद कांवड़ियों का जत्था “बोल बम” के नारे लगाता हुआ रवाना हुआ। महिलाओं ने छतों से फूलों की वर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर गंगा-जमुनी तहज़ीब का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

नेताओं ने किया अभिनंदन, प्रशासन रहा सतर्क

कांवड़ यात्रा के स्वागत में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, संघ के महानगर प्रचारक मयंक साधु और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना ने स्वयं बनखंडीनाथ मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

डीजे की धुन पर झूमते दिखे श्रद्धालु, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त

यात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर नाचते-गाते आगे बढ़े। महंत ठौर ने बताया कि कांवड़िए पांच गाड़ियों में कछला जाएंगे और रविवार को लौटकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। कई थानों की फोर्स, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना, डॉ. विनोद पागरानी, सुरेश चंद्र राठौर, हरिओम राठौर, राजीव कश्यप, विशाल राठौर, नन्हे राठौर, दीपक राठौर, अजय मौर्य आदि उपस्थित रहे।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: