Bareilly UP News : बरेली में करोड़ों रुपए की नगदी व सोना चांदी लेकर सर्राफा कारोबारी हुआ फरार
बरेली में करोड़ों रुपए की नगदी व सोना चांदी लेकर सर्राफा कारोबारी हुआ फरार बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष थाना सुभाष नगर में हुए एकत्रित ठगी के शिकार हुए पुरुष व महिलाएं सर्राफा कारोबारी की पत्नी को पड़कर लेकर थाने आए सर्राफा कारोबारी कमेटी का भी काम करता था और 200 लोगों के रुपए व सोने जेवरात लेकर हुआ फरार सर्राफा कारोबारी अंकित ज्वेलर्स के नाम से बीडीए कॉलोनी में चलाता था दुकान
बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र की घटना
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट