Bareilly – UP के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी शुक्रवार को बरेली पहुंचे,
UP के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी शुक्रवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की बड़ी भागीदारी रही।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दानिश अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सपा नेताओं का एजेंडा है—गुमराह करो और राज करो। आज के दौर में ये नेता वही कर रहे हैं जो कभी ब्रिटिश हुकूमत किया करती थी—फूट डालो और राज करो।”
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में स्कूल बंद हो रहे हैं और शराब की दुकानें बढ़ रही हैं। इस पर जवाब देते हुए अंसारी बोले, “सपा हमेशा समाज में भ्रम फैलाने और उसे भटकाने की राजनीति करती आई है।”
मस्जिद में मीटिंग पर जताई नाराज़गी
दिल्ली में समाजवादी पार्टी द्वारा मस्जिद में आयोजित बैठक पर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए मंत्री अंसारी ने कहा, “मैं खुद मुसलमान हूं और मस्जिद जाता हूं, लेकिन इबादतगाह को सियासत का मंच बनाना गलत है।
मस्जिद सिर्फ इबादत की जगह है, न कि राजनीतिक मीटिंग्स की। इस तरह की गतिविधियां मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया और उन्हें विकास से दूर रखा।
ABVP और RSS की राष्ट्रसेवा की सराहना
मंत्री अंसारी ने ABVP और RSS की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि,
“इन संगठनों ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है। ये संगठन समाज में राष्ट्रीय चेतना और एकता की भावना जगाने का कार्य करते हैं, जिसे कुछ तत्व जानबूझकर गलत तरीके से पेश करते हैं।”
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश को जोड़ने वाली विचारधारा को समझें और उसे अपनाएं।
राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदारी का संदेश
कार्यक्रम के दौरान ABVP पदाधिकारियों ने भी मंच से कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल शैक्षणिक अंक नहीं, बल्कि छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है।
“हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना है।”
इस समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षाविद भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ABVP के अवनी यादव सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट