Bareilly UP News : बरेली रात में गांवों की रेकी कर रहे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत
बरेली रात में गांवों की रेकी कर रहे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत कलारी और कचौला गांव की रात में उड़ान भरते दिखे ड्रोन ड्रोन देखकर ग्रामीणों ने शुरू की पहरेदारी, रातभर जागकर कर रहे निगरानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ड्रोन के वीडियो ग्रामीणों का शक – चोरी या किसी बड़ी साजिश की तैयारी
इससे पहले हाफिजगंज समेत कई इलाकों में भी दिखे थे ड्रोन दोनों गांव इज्जतनगर और बिथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट