Bareilly UP News : २००० किमी. दूर तमिलनाडु के चेन्नई से बरेली आई युवती, लगा रही सूबे के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
slug – २००० किमी. दूर तमिलनाडु के चेन्नई से बरेली आई युवती, लगा रही सूबे के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
एंकर – जनपद बरेली के ग्राम फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली महिला ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित युवती का कहना है वह चेन्नई की रहने वाली है कुछ समय पहले उसकी दोस्ती फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले राजेश नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी, कुछ समय फोन पर बात होने के बाद राजेश युवती से मिलने चेन्नई गया और शादी की बात कहकर वापस आ गया युवती और युवक के घर वाले शादी को मान गए काफी लम्बे समय साथ रहने के बाद अब युवक पीड़िता को छोड़कर कही चला गया है
जिसके चलते पीड़िता काफी समस्याओ से जूझ रही है पीड़िता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता अपनी शिकायत लेकर बरेली के कई अधिकारियों के दरवाजे खट-खटा रही है। पीड़िता का कहना है उसके ससुराल वालो ने उसके साथ मार पीट की जिसकी वजह से वो अस्पताल मेंभ भर्ती है
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट