Bareilly UP : बरेली में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक को लगी गोली, नकदी, तमंचा और बाइक बरामद
बरेली। महिला से लूटी गई कुंडल की वारदात का खुलासा करते हुए प्रेमनगर पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से लूट की सात हजार की नकदी, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम फेस-2 निवासी 68 वर्षीय श्रीमती तारावती 15 जून की सुबह टहलने निकली थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले में प्रेमनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
धर्मकांटा के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक से त्रिवटी नाथ मंदिर की ओर जा रहे हैं। इस पर प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिन (20) पुत्र दिनेश और शिवा (18) पुत्र सूरज, दोनों निवासी सदर कैंट, थाना कैंट, बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कुंडल लूट की वारदात कबूल की। जतिन के खिलाफ पहले से थाना कैंट में मुकदमा दर्ज है, जबकि शिवा के खिलाफ जीआरपी में दो मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद सामान
₹7000 नकद
पैशन प्रो बाइक (बिना नंबर)
तमंचा 315 बोर
एक खोखा और एक जिंदा कारतूस
पुलिस टीम
आशुतोष रघुवंशी (थाना प्रभारी, प्रेमनगर)
उपनिरीक्षक आशीष कुमार, मोहम्मद सरताज, जगदीश सिंह जोशी, राजेंद्र सिंह सिरोही, प्रमोद कुमार
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार
कांस्टेबल अनित कुमार
पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट