Bareilly UP : बरेली, उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी बनने के तमाम दावों और करोड़ों की योजनाओं के बावजूद बरेली में एक बार फिर बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की पोल खोल दी है।
बरेली, उत्तर प्रदेश।स्मार्ट सिटी बनने के तमाम दावों और करोड़ों की योजनाओं के बावजूद बरेली में एक बार फिर बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की पोल खोल दी है। बीते 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने शहर के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया। हालत यह हो गई कि लोगों के घरों में बारिश का पानी अंदर तक घुस गया, सड़कें दरिया बन गईं और इज्जतनगर थाने तक में पानी भर गया। पुलिसकर्मी और फरियादी दोनों ही जलभराव से परेशान हो रहे है।
सुभाष नगर पुलिया में भी जल भराव की स्थिति को देखते हुए आने जाने वाले क्षेत्र वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
रविंद्र नगर सुभाष नगर सहित कई घरों में जल भराव की खबरें आ रही है
बरसात बनी मुसीबत, जलभराव ने बिगाड़ी हालत
बरेली में रविवार रात और सोमवार सुबह हुई भारी बारिश ने शहर को थाम दिया। मोहल्लों, कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
इज्जतनगर, प्रेमनगर, सुभाषनगर, किला, संजय नगर, बारादरी और कई अन्य इलाकों में नालों की सफाई न होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाई। कई घरों में तो पानी कमर तक भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम हर साल नालों की सफाई का दावा करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
इज्जतनगर थाने में भी भरा पानी, पुलिसकर्मी बेहाल हो रहे है
सबसे शर्मनाक स्थिति तब सामने आई जब इज्जतनगर थाने में भी जलभराव हो गया। थाना परिसर में पानी भर जाने से पुलिस स्टाफ से लेकर सब परेशान हो रहे हैं।
कई फरियादी जो शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, उन्हें बारिश और कीचड़ में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा रहा है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें पुलिसकर्मी थाने मसे बाहर अंदर आने जाने मे दिक्कत हो रही है।
स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ बोर्ड और दावे
बरेली को ‘स्मार्ट सिटी’ घोषित किए जाने के बाद करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए, लेकिन धरातल पर हालात जस के तस हैं। स्मार्ट सड़कें, आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम और मॉनसून से पहले तैयारियों की बातें सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई हैं। जनता सवाल पूछ रही है कि जब एक सामान्य बारिश में ही शहर डूब जाता है, तो स्मार्ट सिटी का मतलब क्या रह जाता है?
तेज बारिश सुभाष नगर पावर हाउस में भी पानी भर गया है.
जनता का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर बरसे लोग
सोशल मीडिया पर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ लोगों ने खुलकर नाराजगी जताई। कई लोगों ने फेसबुक पर फोटो और वीडियो शेयर कर नगर निगम को टैग करते हुए सवाल पूछा कि आखिर शहर की नालियां कब साफ होंगी? बारिश हर साल आती है, लेकिन तैयारियां हर बार नाकाफी क्यों रहती हैं?
प्रशासन का बयान—”स्थिति नियंत्रण में है”
इस बीच नगर निगम अधिकारियों बोलने को तैयार नहीं है जिसमें उन्होंने दावा किया कि बारिश सामान्य से अधिक हुई है, लेकिन स्थिति को जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि सभी नालों की सफाई समय पर हुई थी, जलभराव अस्थायी है और जल्द ही पानी की निकासी करवा दी जाएगी।
बरेली में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर दिखा दिया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है। जब तक ज़मीन पर सशक्त और ईमानदार काम नहीं होगा, तब तक शहर का हाल हर बरसात में ऐसा ही रहेगा। जनता अब सवाल पूछ रही है—”कब तक हम विकास के वादों में डूबते रहेंगे?
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट