Bareilly UP : बरेली दूसरे सोमवार को भी नाथ नगरी बरेली में से भक्तों ने बड़ी संख्या किया जल अभिषेक
रिपोर्ट रोहिताश कुमार
स्थान बरेली
मो 8006699991
बरेली दूसरे सोमवार को भी नाथ नगरी बरेली में से भक्तों ने बड़ी संख्या किया जल अभिषेक
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद को बरेली के नाम के अलावा नाथ नगर नाम से भी जाना जाता है और आज दूसरे सोमवार को भी यहां पर बड़ी तादाद में शिव भक्त जल अभिषेक करने बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे बरेली जनपद में शिव जी के 6 स्वरूप हैं जो कि चारों दिशाओं में है जिस वजह से बरेली को नाथ नगरी कहा जाता है उत्तर प्रदेश के बरेली से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड के हरिद्वार जाते हैं
उसके बाद बरेली के नाथ नगरी में जल अभिषेक करते हैं इसीक्रम में आज दूसरे सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल अभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ-साथ बरेली पुलिस प्रशासन ने भी जल अभिषेक किया एसएसपी अनुराग आर्य एसपी सिटी मनीष पारीक कमिश्नर डीआईजी ने आज जलभिषेक करने बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे
वॉक थ्रू बरेली बनखंडी मंदिर
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट