Bareilly UP : बिशारतगंज क्षेत्र में एक बेकाबू ई-रिक्शा बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया।
बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र में एक बेकाबू ई-रिक्शा बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। हादसे में हरदोई निवासी 36 वर्षीय महिला और उसकी बहन का दो वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे थे।
मनौना धाम से लौटते समय हुआ हादसा
सोमवार को फर्रुखाबाद निवासी 22 वर्षीय शिवम तिवारी अपनी बहनों ललिता और शोभा, रिश्तेदार मोनू तथा भांजे मोक्ष उर्फ लड्डू के साथ आंवला के मनौना धाम में दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान बिशारतगंज कस्बे के निकट ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर तेज गति में बिजली के पोल से टकरा गया और पलट गया। हादसे में हरदोई के थाना पाली गोपालपुर निवासी 36 वर्षीय शोभा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन ललिता का 2 वर्षीय बेटा मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
शराब के नशे में था ई-रिक्शा चालक
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल शिवम, ललिता और मोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ई-रिक्शा चालक शराब के नशे में था और बेतरतीब तरीके से वाहन चला रहा था। तीव्र मोड़ पर वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने ई-रिक्शा समेत चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट