Bareilly UP : देवरनियां थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, जिससे उसमें लदे लोहे के गर्डर चालक के शरीर को चीरते हुए केबिन में घुस गए। इसी दौरान इंजन से निकली चिंगारी से ट्रक के केबिन में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया।

यह हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे देवरनियां से बहेड़ी की ओर जा रहे नैनीताल हाईवे पर हुआ। ट्रक झारखंड के जमशेदपुर निवासी 35 वर्षीय शिबू कुमार खाटी चला रहे थे। ट्रक में लोहे के गर्डर लदे थे जिन्हें लेकर वह हरिद्वार जा रहे थे। ट्रक को बहेड़ी होते हुए किच्छा और फिर हरिद्वार जाना था।

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बताया गया है कि शिबू रात भर वाहन चलाते रहे और अत्यधिक थकान के चलते उन्हें नींद की झपकी आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और सामने पेड़ से जा टकराया। जोरदार टक्कर से ट्रक में लदे गर्डर केबिन में घुस गए और उनमें से एक गर्डर शिबू कुमार के शरीर को चीरता हुआ निकल गया। शिबू वहीं केबिन में फंस गए और तभी इंजन से निकली चिंगारी ने केबिन में आग लगा दी।

आग इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग और राहगीर कुछ नहीं कर सके। सूचना मिलने पर देवरनियां पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन शिबू कुमार की मौत हो चुकी थी और उनका शव बुरी तरह से झुलस चुका था। कड़ी मशक्कत के बाद शव को केबिन से बाहर निकाला गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने वाहन के मालिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि शिबू अकेले ही ट्रक चला रहे थे। परिवार से बात करने पर पता चला कि शिबू अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और काफी जिम्मेदार तथा मेहनती व्यक्ति माने जाते थे। उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक को जेसीबी की मदद से हटवा दिया गया है।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: