Bareilly-UP : 53 किलो 377 ग्राम डोंडा छिलका के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बरेली : ऑपरेशन वज्रपात के तहत थाना भमोरा पुलिस ने 53 किलो 377 ग्राम डोंडा छिलका के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन वज्रपात के तहत वाहन चेकिंग की जा रही थी ,इसी दौरान भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदुआ निवासी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राम सिंह पुत्र गोपी राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,जिसके पास से प्लास्टिक के 6 कट्टों में 53 किलो 377 ग्राम डोंडा छिलका बरामद हुआ है। थाना भमोरा पुलिस ने राम सिंह के खिलाफ 8/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़