Bareilly UP : यूपी /बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नादलगंज गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई,

यूपी /बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नादलगंज गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जमीन के लालच में एक बेटे और उसकी पत्नी ने मिलकर पिता और सौतेले भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपी बहू नूरबानो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति मकसूद फरार है। गांव में मातम पसरा है और परिवार पूरी तरह बिखर चुका है।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम मंगलवार सुबह हाजी नन्हे (61) अपने बेटे मिसर यार खान (33) के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। तभी चंदोखा मोड़ के पास पीछे से आ रही ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

बाइक गिरने के बाद कार में बैठे बेटे मकसूद और बहू नूरबानो ने उन्हें बार-बार गाड़ी से रौंदा। शवों को सड़क किनारे गड्ढे में धकेल कर आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गए।

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा गिरफ्तारी के बाद नूरबानो ने पुलिस को बताया कि हत्या की योजना उन्होंने मिलकर पहले से बनाई थी। मंगलवार को उसने खुद पति मकसूद से कहा – “गाड़ी चढ़ा दो, आज खत्म कर दो दोनों को।” पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर गाड़ी आगे-पीछे कर दोनों को कुचला।

जमीन के बंटवारे में फैला जहर पुलिस के अनुसार, हाजी नन्हे के पास कुल 21 बीघा जमीन थी, जिसमें से उन्होंने मकसूद को 5 बीघा और मिसर यार को 4 बीघा दी थी। बाकी जमीन अपने पास रख ली थी। लेकिन मकसूद को पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा चाहिए था। जब हाजी ने इनकार किया, तो बेटे और बहू ने हत्या की साजिश रच डाली।

छह महीने से चल रही थी प्लानिंग मिसर यार के साले अशरफ खान ने बताया कि मकसूद पिछले 6 महीने से हत्या की योजना बना रहा था। घटना वाले दिन नूरबानो ने उसे भड़काया – “अब देर मत करो, खत्म कर दो दोनों को, फिर पूरी जमीन हमारी हो जाएगी।”

घर में नहीं बचा कोई पुरुष दोहरे हत्याकांड के बाद मकसूद फरार हो गया और नूरबानो को जेल भेज दिया गया। अब घर में सिर्फ महिलाएं और मासूम बच्चे ही रह गए हैं। परिजन सदमे में हैं और गांव में सन्नाटा छाया है।

पुलिस का बयान फरीदपुर सीओ संदीप कुमार ने बताया कि यह वारदात जमीन विवाद के चलते की गई है। आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और पति मकसूद की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब लालच इंसान पर हावी हो जाए, तो वह अपने खून के रिश्तों को भी बेरहमी से कुचल देता है।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: