बरेली : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

मंडलायुक्त ने प्रतिबंधित कीटनाशकों के संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि मंडल के जनपदों के जिला कृषि अधिकारियों को प्रतिबंधित कीटनाशकों के विक्रय करने वाले कीटनाशक विक्रेताओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाए

मंडलायुक्त ने बरेली मंडल के लिए अधिकृत कृषि बासमती चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों एवं एफपीओ के मध्य एमओयू कराया जाए, जिससे उनका निर्यात हो सके तथा उनको उचित मूल्य भी मिल सके

बरेली, 20 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

मंडलायुक्त ने प्रतिबंधित कीटनाशकों के संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि मंडल के जनपदों के जिला कृषि अधिकारियों को प्रतिबंधित कीटनाशकों के विक्रय करने वाले कीटनाशक विक्रेताओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने Synthetic Mentha ऑयल की रोकथाम के संबंध में सीडीओ बरेली को भारत सरकार के संबंधित विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कीटनाशक हेवी मेटल के रेजीड्यू के विश्लेषण पर आने वाले के भुगतान के संबंध में प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश सहायक कृषि विपणन अधिकारी बरेली मंडल बरेली को दिए।

उन्होंने अच्छी कृषि पद्धतियों के संबंध में किसानों और राइस मिलर्स को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश एपीडा को दिए। उन्होंने राइस मिल्स रिछा व धौरा टांडा को एक्सपोर्ट से संबंधित तकनीकी जानकारी तथा उच्च गुणवत्ता का उत्पाद प्रबंधन के संबंध में ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विनोद कॉल के द्वारा प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया।

एपीडा के प्रतिनिधि डॉ रितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि एपीडा के द्वारा बासमती डॉट नेट नाम से एक माड्यूल बनाया गया है, जिसका आईडी व पासवर्ड जनपद के जिला कृषि अधिकारियों को दिया गया है जिस पर किसानों का पंजीकरण करके बासमती की ट्रेस सिबिलिटी सिस्टम का प्रबंधन किया जा सकता है।

मंडलायुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्यातकों को निर्यात करने हेतु बढ़ावा दिया जाए और उनकी समस्याओं का भी निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समय-समय पर निरीक्षण भी करें, जिससे बासमती चावल की गुणवत्तापूर्ण उपज हो सके।

मंडलायुक्त ने बरेली मंडल के लिए अधिकृत कृषि बासमती चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों एवं एफपीओ के मध्य एमओयू कराया जाए, जिससे उनका निर्यात हो सके तथा उनको उचित मूल्य भी मिल सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अंतर्गत निर्यातकों को निर्यात में आ रहे हैं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

सहायक कृषि अधिकारी द्वारा निर्यातकों को निर्यात में दी जाने वाली परिवहन अनुदान, मंडी शुल्क एवं विकास सेस में छूट के साथ-साथ क्लस्टर के निकट प्रसंस्करण यूनिट से निर्यात में देय अनुदान के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

बैठक में एपीडा के डॉक्टर रितेश शर्मा, ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के निदेशक श्री विनोद कौल, उप निदेशक प्रशासन एवं विपणन मंडी परिषद श्री अविनाश चन्द्र, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज श्री गोयल, उप निदेशक मत्स्य, कृषि उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि सहित जनपद के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन