बरेली। बरेली पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई।
बरेली। बरेली पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका साथी बाबू भी कई गंभीर धाराओं में वांछित है।
मुठभेड़ के दौरान बरामदगी:
• 2 मोबाइल फोन
• 1 बाइक
• कुछ नकदी
315 बोर का देशी तमंचा
• 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा
• चाकू
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि घायल सिपाही का भी उपचार जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अब तक कई कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि इलाके में गश्त और चेकिंग अभियान को और तेज किया गया है ताकि आम जनता में सुरक्षा का माहौल कायम रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट