Bareilly : आज कृष्ण कथा स्थल श्री त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रांगण में राधा संकीर्तन मण्डल ट्रस्ट (रजि.) बरेली द्वारा आयोजित
बरेली 22 दिसंबर 2024, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना आज कृष्ण कथा स्थल श्री त्रिवटी नाथ मंदिर के प्रांगण में राधा संकीर्तन मण्डल ट्रस्ट (रजि.) बरेली द्वारा आयोजित भागवत कथा में पहुँचकर वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक आचार्य श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा सुनी एवं व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़