बरेली : आज मनोभूषण इंटर कॉलेज मै सिंगल यूज प्लास्टिक हटाने के लिए मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने किया जागरूक
बरेली। सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के उद्देश्य से आज चौथे दिन मनो भूषण इंटर कॉलेज मे मदन मोहन सोसाइटी के सभी सदस्यों के द्वारा पॉलिथीन व प्लास्टिक के सामान हमारे आसपास फैले हुए है जगह-जगह लोग खा कर प्लास्टिक के सामान फेंक देते हैं उन प्लास्टिक के सामान को मेंबरों ने व नगर निगम के सफाई नायकों की सहायता से सभी सदस्यों ने एकत्रित किया आज यह कार्यक्रम मनोभूषण इंटर कॉलेज में किया गया छात्रों को समझाते हुए प्लास्टिक का सामान खरीदने से बचें ताकि शहर साफ सुथरा रहे और गंदगी ना दिखे। संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक करके प्लास्टिक से होने वाली हानि के बारे में बताया संस्था द्वारा बनाए गए कपड़ों की थैली भी वितरित की गई। लोगों को बुलाकर संस्थाओं द्वारा समझाया की अपने अपने घरों में प्लास्टिक का सामान लाना बंद करें और प्लास्टिक का बहिष्कार करें साथ ही सभी के साथ मिलकर एक रैली भी निकाली जिसमें सभी के लिए यही संदेश दिया गया। स्वच्छ बरेली स्वस्थ बरेली
प्लास्टिक हटाओ ,देश बचाओ ,
घर से कपड़े की थैली लेकर सामान खरीदने के लिए बाजार में जाए और लोगों को भी ले जाने के लिए जागरूक करें यदि कपड़े की थैली किसी को आवश्यकता हो तो हमारे संस्था की महिलाएं कपड़े के थैले घर में बना कर बाजार में अपने कुछ पैसे कमा रहे हैं और महिलाओं को रोजगार भी घर बैठकर मिल रहा है यदि किसी को चाहिए तो वह संपर्क कर सकता है यह पहल हम अपने घर से ही शुरू करें तभी दूसरों को हम समझा पाएंगे और बरेली को सुंदर स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाएंगे महापौर डॉ उमेश गौतम नगर आयुक्त अभिषेक आनंद एवं संदीप प्रधान नगर निगम के कर्मचारी और सभी सामाजिक संस्थाएं के नेतृत्व में यह अभियान पूरे बरेली में पूरे भारत में अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 5 दिन का है और शुक्रवार को तीसरा दिन है कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष सुधा सक्सेना ममता जैस्वाल अंजू भारद्वाज विनीता खंडेलवाल कीर्ति शर्मा शन्नो वर्मा स्वाति सक्सेना हिमांशु सक्सेना सविता मिश्रा चित्रा जोहरी नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर राजीव सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, वी के राजपूत सीनियर साइंटिस्ट ,लक्ष्मीनारायण टेक्नीशिय, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज सक्सेना जी, संस्था के संरक्षक रजनीश सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव आदि का सहयोग मिला