बरेली। 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़की अराजकता के बाद इस शुक्रवार को बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए।
बरेली। 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़की अराजकता के बाद इस शुक्रवार को बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए।शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने अफसरों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शहर को सेक्टर स्कीम के तहत कई हिस्सों में बांटा गया था और हर कोने पर पुलिस बल की तैनाती की गई। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई, जबकि कंट्रोल रूम से पूरे शहर की गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग होती रही।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दूसरे जिलों से आए चार एएसपी, चार सीओ, 40 इंस्पेक्टर और करीब 700 पुलिसकर्मियों के साथ जिले के 4500 जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया।
त्वरित कार्रवाई के लिए 20 महिला पुलिस टीमें भी तैनात रहीं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए रहे।
सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अमन और सौहार्द के माहौल में अदा की गई। कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के बुलावे पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने शहर में उपद्रव किया था। उस घटना के बाद से पुलिस सतर्क है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
इस शुक्रवार को बरेली ने राहत की सांस ली पूरा शहर अमन-चैन के माहौल में डूबा रहा और लोगों ने शांति से नमाज अदा की।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट