Bareilly- महिला को छत से फेंका-बरेली में एक पति दूसरी औरत की चाहत में हैवान बन गया,
जान से मारने की नीयत से उसने अपनी पत्नी को मकान की छत से धक्का दे दिया जिससे उसकी टांग टूट गई,
महिला के परिजनों ने उसको गंभीर रूप से घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, मामला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र का है, वीओ 01 जिला अस्पताल में बेड पर लेटी ये अफसाना है, अफसाना के मुताबिक उसका पति जम्मू में रहकर काम करता है, लेकिन वहां उसका चक्कर एक पराई औरत से हो गया, अब पति मोहम्मद इदरीस उस औरत से शादी करना चाहता है, वो अफसाना को आएदिन मारपीट करता है, उससे घर छोड़ कर मायके जाने को बोलता है ताकि वो दूसरी औरत को घर ला सके, आज शाम को उसने इसको पहले तो बुरी तरह गांव वालों के सामने पीटा और जब वो छत पर जान बचाने को भागी तो उसने पीछे से उसको धक्का देकर गिरा दिया, परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया , अस्पताल में जांच के बाद पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई, महिला के मुताबिक दो दिन पहले उसने 100 नंबर पर उसकी शिकायत कर दी थी जिससे खिसियाकर उसने आज इसको पीटा,
बाइट, अफसाना, घायल महिला
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से अर्शी ख़ान ) की रिपोर्ट !