बरेली। जुमे की नमाज़ के बाद बरेली में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
बरेली। जुमे की नमाज़ के बाद बरेली में भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जहां एक ओर वे हिंसा के मामले में जेल में बंद हैं, वहीं अब उनके खिलाफ आर्थिक मोर्चे पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। बदायूं जिला सहकारी बैंक की ओर से तौकीर रजा के घर पर कर्ज वसूली का नोटिस चस्पा किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बदायूं की सहकारी समिति ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें मौलाना तौकीर रजा से कुल ₹40,555 रुपये ब्याज समेत जमा करने का निर्देश दिया गया है।
बैंक का दावा है कि तौकीर रजा ने साल 1990 में कृषि ऋण लिया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं की गई। वर्षों से बकाया होने के कारण अब ब्याज जोड़कर रकम ₹40,555 रुपये तक पहुंच गई है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा को पहले भी कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब बैंक की ओर से अंतिम नोटिस जारी करते हुए इसे उनके बरेली स्थित आवास पर चस्पा किया गया है। यदि तय समय सीमा में बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो बैंक कुर्की की कार्रवाई कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, बरेली हिंसा के बाद से तौकीर रजा की कई पुरानी फाइलें और रिकॉर्ड फिर से खोले जा रहे हैं। प्रशासन और बैंक विभाग उनकी संपत्तियों और वित्तीय मामलों की जांच में जुटा है। अधिकारियों का कहना है कि बकाया वसूली के लिए नियमों के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मौलाना तौकीर रजा को हाल ही में बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें फिलहाल फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध किया गया है। उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, और पुलिस व प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बरेली प्रशासन की कार्रवाई की खुले तौर पर सराहना की है। लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि बरेली पुलिस और प्रशासन ने कानून व्यवस्था के मोर्चे पर कड़ा और निष्पक्ष रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “जैसी कार्रवाई बरेली में की गई है, वैसी ही सख्ती पूरे प्रदेश में दिखाई देनी चाहिए।”
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, उपद्रवियों और समाज में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति हिंसा या अराजकता में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक दंड और संपत्ति कुर्की की कार्यवाही भी की जाए।
इस तरह, बरेली में हुई हिंसा के बाद जहां मौलाना तौकीर रजा पर एक के बाद एक कार्रवाइयां हो रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों से यह भी स्पष्ट है कि अब पूरी यूपी में प्रशासन सख्त रुख अपनाने के मूड में है। अधिकारी प्रदेश भर में उपद्रवियों और सरकारी बकायेदारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई में जुट गए हैं।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट