बरेली। बरेली से दिल्ली और जयपुर के बीच हवाई सेवा एक बार फिर शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
बरेली। बरेली से दिल्ली और जयपुर के बीच हवाई सेवा एक बार फिर शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस दिशा में कवायद तेज कर दी है और नई विमानन कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है।
वहीं मुंबई और बंगलूरू रूट पर पहले से चल रही उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले बरेली एयरपोर्ट से यात्रियों को नई उड़ानों का तोहफा मिल सकता है।
दिल्ली और जयपुर रूट पर ज्यादा मांग
आंकड़ों के मुताबिक बरेली-जयपुर रूट पर 80 फीसदी और बरेली-दिल्ली रूट पर 70 फीसदी तक एयर ट्रैफिक है। इसके बावजूद तकनीकी कारणों से दोनों सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं। अप्रैल 2024 तक बरेली-जयपुर के बीच जेट विंग्स की उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन बाद में उन्हें रोकना पड़ा।
अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस दिशा में नई कंपनियों से संपर्क साधा है। दिल्ली रूट पर सेवा बहाल करने के लिए 15 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट को स्लॉट के लिए पत्र भेजा गया है।
इंडिगो बढ़ाएगी उड़ानों की संख्या
वर्तमान में बरेली से मुंबई और बंगलूरू के लिए इंडिगो एयरलाइंस उड़ान सेवा दे रही है। बरेली-बंगलूरू रूट पर सप्ताह में तीन दिन और बरेली-मुंबई रूट पर सप्ताह में चार दिन उड़ान संचालित हो रही है। इंडिगो के पास 180-सीटर एयरबस-320 मॉडल के दो विमान इस सेवा के लिए लगाए गए हैं। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों रूटों पर मांग बढ़ने के कारण इंडिगो से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए बातचीत चल रही है।
कुशीनगर रूट पर भी तैयारी
दिल्ली और जयपुर के साथ ही बरेली से कुशीनगर के लिए भी उड़ान शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस रूट पर आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने का प्रयास जारी है। उम्मीद है कि दीपावली तक स्थिति साफ हो जाएगी और यात्रियों को अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
यात्रियों को दीपावली से पहले तोहफा
बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली और जयपुर रूट की उड़ानें शुरू होने पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी। जयपुर के लिए फिलहाल ट्रेन सेवाएं कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दिल्ली रूट पर एयर ट्रैफिक अधिक होने के बावजूद सेवा बंद हो जाने से लोग असुविधा झेल रहे थे। एयरपोर्ट प्रबंधन को विश्वास है कि दीपावली से पहले हवाई सेवाओं में सुधार होगा और नई उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
