बरेली। जिले में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।
बरेली। जिले में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में भमोरा थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इनके पास से 235 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
भमोरा थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि 20 सितंबर की देर रात वह और दरोगा हरीशचंद्र शर्मा थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जब पुलिस टीम यूपीटेक इंस्टीट्यूट के पास रम्पुरा मोड़ पर पहुंची तो तीन संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखाई दिए। रोककर तलाशी लेने पर उनके पास से 235 ग्राम अफीम बरामद हुई।
बदायूं और बरेली के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केंद्रपाल और सुरेश के रूप में हुई है, जो बदायूं जनपद के थाना दातागंज के ग्राम बराई के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी मोहम्मद हसन है, जो बरेली जिले के थाना विशारतगंज के गांव एबिया का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था।
गैंग का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने तीनों के खिलाफ भमोरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से जिले और आसपास के इलाकों में अफीम की सप्लाई कर रहा था।
लगातार कार्रवाई में जुटी पुलिस
जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पिछले दिनों भी कई जगहों से तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अधिकारियों का कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना ही पुलिस का लक्ष्य है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट