बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी ने समस्त सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत जो भी फीडिंग की जाये वह ई-कवच पोर्टल पर ही की जाये
बरेली, 30 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण में पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है।
उन्होंने समस्त सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत जो भी फीडिंग की जाये वह ई-कवच पोर्टल पर ही की जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि क्यारा तथा मझगवां में अभी तक आशाओं का भुगतान नहीं हुआ है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कुष्ट रोग के मरीज जनपद में अधिक है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू तथा मलेरिया के केस अधिक आ रहे हैं जिसके अन्तर्गत निरन्तर वैक्सीनेशन किया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत समस्त ई0ओ0 के साथ एक बैठक अवश्य की जाये, जिससे उन्हें संचारी रोग की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त डॉक्टर अपनी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में समय से उपस्थित रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने में स्थिति खराब चल रही है, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, डी0सी0 मनरेगा श्री गंगाराम, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक, सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 के समस्त डॉक्टर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन