बरेली। रेलवे प्लेटफॉर्म पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बरेली। रेलवे प्लेटफॉर्म पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 575 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जीआरपी थाना बरेली जंक्शन की टीम प्लेटफार्म नंबर-1 पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी संदिग्ध हालत में एक युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से अफीम बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान दुर्वेश कुमार निवासी थाना बिशारतगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है।
जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अफीम कहां से लाया और कहां सप्लाई करने जा रहा था।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट