Bareilly-परिवार गया था बाहर घर मे हो गई चोरी
बरेली चोरों के हौसले बुलंद शहर में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदात 2 दिन पहले थाना प्रेम नगर क्षेत्र में तिवारी भूषण मेडिकल हॉल में हुई थी
चोरी , ठंड में पुलिस गस्त पर कम निकलती है इसलिए चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं वही एक मामला लाल फाटक का है चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली परिवार वाले के बाहर से लौटे तो उनको पता चला चोरों ने घर में नगदी और सामान चोरी कर ले गए ग्रह स्वामी ने थाना केंट पुलिस को लिखित तहरीर दी है मामला थाना कैंट के अगनपुर कैंप लाल फाटक के रहने वाले हेमंत श्याम ने प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि 14 जनवरी को वह अपने पैतृक आवास आंवला गए थे तो अपने घर में ताला डाल कर गए थे जब वापस आए तो देखा कि प्रवेश द्वार पर लगा सीसीटीवी कैमरा छतिग्रस्त है मकान का ताला टूटा हुआ है और घर में से 27 हजार नगदी लैपटॉप व अन्य कीमती सामान गायब है उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से चोरी गए सामान को बरामद करवाने की मांग की है और चोरी का खुलासा निष्पक्ष रुप से करने की गुजारिश भी की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !