Bareilly-बहन के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है भाई पीड़ित ने लगाई एडीजी से न्याय की गुहार
बरेली । नन्ही देवी पत्नी स्व ० सुनील सिंह निवासी ग्राम बरीखास थाना व विकास खण्ड मदनापुर तह ० सदर जिला शाह की है ।
काफी मेहनती भी था जिससे प्रार्थिनी के ससुर जेठ व देवरवीर सिंह पुत्र अजुद्दी सिंह व श्यामू सिंह व अनिल कुमार सिंह पुत्रगण उदयवीर सिंह निवासी गण ग्राम था बरीखास थाना मदनापुर प्रार्थिनी के पति सुनील सिंह से रंजिश मानते थे दिनांक 23 . 10.2020 को प्रार्थिनी का पति सुनील सिंह खेत पर गया हुआ था खेत पर ही श्यामू सिंह व अनिलकुमार व उदयवीर ने प्रार्थिनी के पति सुनील सिंह को इतना मारा पीटा जिससे सुनील सिंह के मुंह से खून से निकलने लगा उसके बाद प्रार्थिनी अपने पति को इलाज कराने हेतु सांई सुखदा हास्पटिल बरेली ले गयी दिनांक 1.11.2020 को प्रार्थिनी के पति की मृत्यु हो गयी थी । उपरोक्त लोगो ने प्रार्थिनी को यह भी निकली तो तुम्हे व तुम्हारे बच्चों को जान से मार डालेंगे उपरोक्त लोग गुंडा किस्म बदमाश लोग है जब प्रार्थिनी के मायके बाले प्रार्थिनी की मदद करते है तो उपरोक्त लोग उनको भी जान से मारने की धमकी देते है उपरोक्त प्रार्थिनी का जीना मुश्किल धमकी दी है कि अगर तुम घर से बाहर नही कर रखा है । अत : श्रीमान से प्रार्थना है कि उक्त लोगों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !