Lakhimpur Khiri News-राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी शहीद किसानों के परिवारो से मिले !
लखीमपुर खीरी(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी बुधवार को शहीद सरदार नच्छतर सिंह, लवप्रीत और पत्रकार रमन कश्यप के परिवारजनों से मिले ,
और शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। उन्होंने कहा लखीमपुर नरसंहार के इन पीड़ित परिवारों ने दोहरी क्षति झेली है, अपनों को खोने का दुख तो है ही साथ में सरकार भी लगातार वार कर रही है। लेकिन क्रूरता की इस रात की सुबह ज़रूर होगी। ये परिवार क्या चाहते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को अमानवीय क्रूरता से खो दिया है ? न्याय-दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और मंत्री को पद से हटाया जाए और अब न्याय होना है ,लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलता, यह सत्याग्रह जारी रहेगा। बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !