Bareilly-अध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए निकली भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा.
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा प्रबंधक समिति बरेली के अध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में सरकार द्वारा दी गई कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस मनाया गया समिति के अध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया
जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से आई झांकियों ने शोभायात्रा को सुंदर एवं विशाल रूप दिया शोभायात्रा प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर तकिया काले शाह सिटी सब्जी मंडी बरेली से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस पूर्व निर्धारित स्थान पर पहुंच कर समापन हुई शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भावाधस रजि०1207, विश्व हिंदू परिषद, औरत समिति, पंजाबी महासभा, संघ परिवार, शिवसेना, कलाकार वेलफेयर सोसाइटी, हिंदू जागरण मंच, समाजवादी पार्टी, राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा विधायक कैंट विधानसभा बरेली ब मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं समिति के पदाधिकारियों को फूल माला ब पगड़ी पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन भावाधस महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मनीष अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे जिन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिनका कार्यक्रम संयोजक उमेश कठेरिया ने समिति की ओर से फूल माला शॉल ब पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन भगवान का प्रकट दिवस मना रहे हैं जिन्होंने पूरे विश्व को सनातन धर्म से परिचित करवाते हुए महाकाव्य के रूप में रामायण जैसा महान ग्रंथ दिया आज हम राम का नाम लेते हैं तो भगवान राम का अस्तित्व भी भगवान वाल्मीकि जी से ही है मैं भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में नमन करता हूं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक उमेश कठेरिया ने उपस्थित सभी अतिथिगणों का अभिवादन किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण महाकाव्य की रचना कर विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को उसके दायित्व थे अवगत करवाया गया कि एक पुत्र का पिता के प्रति एक भाई का भाई के प्रति क्या कर्तव्य है हम सभी का कल्याण भगवान वाल्मीकि जी के दिखाएं रास्ते पर चलकर ही संभव है कार्यक्रम समापन पर समिति के अध्यक्ष सुमित कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ बरेली शहर के शासन प्रशासन वं राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा एवं समस्त शरह वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह सुंदर व सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ का जिसके लिए निश्चित रूप से आप सभी बधाई के पात्र हैं समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से आप सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद इस अवसर पर हरि सिंह वरदान, शिशुपाल कठेरिया, विशाल सिंह वाल्मीकि, विजय सिंह चौहान, चिंकी वाल्मीकि, विवेक चौधरी, मुन्ना नागवंशी, ज्ञान चंद्र ,ओमप्रकाश, अमरीश कठेरिया एडवोकेट, आकाश वाल्मीकि, अमित राज, धीरज वाल्मीकि, हनी रत्नाकर, विक्की वाल्मीकि, ऋषभ राज,रोहित राज, रिशु रत्नाकर और पत्रकार सुरक्षा हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह को भी स्मृति चिन्ह व पगड़ी बांधकर किया सम्मानित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे हैं.
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट
