बरेली। जिले के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला।
बरेली। जिले के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। शव की शिनाख्त न हो पाने पर उसे अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना मीरगंज क्षेत्र के गांव खमरिया आजामपुर की है। सुबह गांव निवासी महावीर सिंह अपने गन्ने के खेत में पहुंचे तो उन्होंने एक पेड़ से लटका हुआ शव देखा। हैरान महावीर सिंह ने तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना दी और पुलिस को अवगत कराया। मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह व सीओ अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव से दुर्गंध आ रही थी और उसके हाथ आगे की ओर रस्सी से बंधे मिले। मृतक लुंगी से पेड़ पर लटका हुआ था और उसके पैर जमीन से टिके हुए थे। ऐसे में घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आत्महत्या है या हत्या कर शव को लटकाया गया है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट, नमूने और फोटोग्राफ लिए हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि, “शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मामला संदिग्ध है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।”
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट