बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को पुलिस कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बुधवार को पुलिस कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की संरचना, उपलब्ध सुविधाओं एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया।
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का उपयोग सुचारु रूप से शुरू करने से पहले सभी जरूरी तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यालय आने वाले नागरिकों को सुविधाजनक वातावरण मिलना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान सहजता से हो सके।
भवन के भीतर बने कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष, रिकार्ड रूम और अन्य उपयोगी हिस्सों को देखकर उन्होंने संतोष जताया। साथ ही, जहां आवश्यक सुधार की जरूरत थी, वहां संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसएसपी अनुराग आर्य ने यह भी कहा कि नए भवन के निर्माण से पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता और बढ़ेगी। बेहतर बुनियादी ढांचे से पुलिसकर्मियों को काम करने में सुविधा होगी और जनता को भी त्वरित सेवा मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि भवन की देखरेख और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यह लंबे समय तक उपयोगी साबित हो।
निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण एजेंसी से जुड़े अभियंता भी मौजूद रहे एसएसपी का यह कदम न केवल अधीनस्थों के लिए जिम्मेदारी का संदेश है बल्कि पुलिस प्रशासन को और अधिक पारदर्शी और सक्षम बनाने की दिशा में एक अहम पहल भी है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट