Bareilly : बी एल एग्रो के स्थापना दिवस पर पहुँच कर सभी परिजनों को बधाई दी-डॉ अरुण कुमार सक्सेना
बरेली 8 मार्च 2025, डॉ अरुण कुमार सक्सेना बी एल एग्रो के स्थापना दिवस पर पहुँच कर सभी परिजनों को बधाई एवं उनके द्वारा किये जा रहे नये प्रयास बी एल कामधेनु योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मा. राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के साथ उपस्थित होकर हार्दिक शुभकामनायें दीं. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्ति को बधाई दी एवं उनको नमन किया..
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़