बरेली I सियाराम पत्नी कमला देवी निवासी थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर के रहने वाले हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी सास ने बताया पड़ोस के रहने वाले पोथीराम हेमराज मदनलाल पुत्र दुर्गा प्रसाद मेरे पड़ोसी हैं
वह मेरे सामने रहते हैं मेरे घर के बाहर शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो उपरोक्त सभी लोग एक राय होकर मेरे घर में घुस गए मेरी पुत्र बधू मिथलेश पत्नी अजय जो 6 महीने की गर्भवती थी I उसको मारना पीटना शुरू कर दिया मारने पीटने के कारण मेरी बहू के पेट में गंभीर चोट आई जिसके कारण पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गई गंभीर अवस्था मैं अपनी बहू को बारादरी थाने लेकर गई और सारी घटना बताई और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए मैंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है I