Bareilly : डीएसपी बनकर मांगे सात हजार, कहा बाबा जी का राज है एनकाउंटर होने में देर नहीं लगेगी, आडियो वायरल

बरेली। छेड़छाड़ के मुकदमे में नारकोटिक्स की धारा बढ़ाकर जेल भिजवाने के बदले ठग ने फर्जी जिला बरेली डीएसपी बनकर महिला वादी से सात हजार रुपये मांगे। सहानुभूति दिखाते हुए ठग ने कहा कि बाबा जी का राज है ज्यादा कोई धमकी देगा तो उसका एनाउंटर होने में देर नहीं लगेगी।

शक होने पर महिला ने जमात रजा ए मुस्तफा के वरिष्ठ सदस्य मोइन खान को इसकी जानकारी दी। मोइन खान ने सीओ थर्ड अनीत चौहान से बात कर फर्जी डीएसपी और मुकदमे में नामजद प्रवीन शंखधार को तत्काल जेल भेजने की मांग की है।घर में घुसकर महिला की मां और किराएदार से की छेड़छाड़

हरूनगला की महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने 22 फरवरी की रात एसएसपी के निर्देश पर सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी प्रवीन शंखधार के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी।

महिला दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी मां शाहजहांपुर में रहती है। उनका संपत्ति को लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। इस वजह से उनकी मामी उनसे रंजिश मानती है।नारकोटिक्स की धारा बढ़ाकर कार्रवाई का दिया आश्वासन

उनकी मामी के सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी प्रवीन शंखधार से संबंध है। 20 फरवरी की रात नौ बजे महिला की गैर मौजूदगी में प्रवीन शंखधार नशे में जबरन घर में घुसकर गाली गलौज की। किराएदार और उनकी मां के साथ छेड़छाड़ कर दी।

कॉल पर प्रवीन शंखधार ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रविवार को महिला के पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बरेली जिला डीएसपी बताकर केस से संबंधित बातचीत की। आरोपी का नाम बताने के बाद जल्द जेल भिजवाकर कार्रवाई की बात कही। उसने बताया कि नारकोटिक्स की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के वरिष्ठ सदस्य ने सीओ से की शिकायत

छह साल से पहले जमानत तक नहीं मिलेगी। फाइल चार्ज सात हजार रुपये बताया। महिला ने जब मिलने के लिए कहा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उससे ऐसे कोई भी नहीं मिल सकता।

रुपये गूगल पे या फोन पे के माध्यम से देने होंगे। ठगी का एहसास होने पर महिला ने कॉल कट कर दी। जमात रजा ए मुस्तफा के वरिष्ठ सदस्य मोइन खान को जब महिला से पता चला तो उन्होंने सीओ थर्ड से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ठग के मोबाइल नंबर की लोकेश निकाल रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: