बरेली: मंत्री के बयान से सियासी घमासान!

बरेली: क्रिकेट के मैदान में मंत्री संजय सिंह गंगवार का विवादित बयान, ’80 बनाम 18 प्रतिशत’ की बात कह बढ़ाई सियासी गर्मी

बरेली: उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार अपने एक हालिया बयान को लेकर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। फरीदपुर में एक क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मंत्री जी के बोल खेल की प्रगति के बजाय ‘ध्रुवीकरण’ की पिच पर जा गिरे। मंत्री ने आबादी के प्रतिशत का हवाला देते हुए ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष की तुलना दूसरे धर्म के नारों से कर दी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

“80% की आवाज 18% से ज्यादा होनी चाहिए”

पीलीभीत से विधायक संजय सिंह गंगवार फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री स्व. भवानी सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:

  • आबादी का गणित: “80 प्रतिशत आबादी वालों की आवाज 18 प्रतिशत आबादी वालों से ज्यादा होनी चाहिए।”

  • नारों की तुलना: मंत्री ने आगे कहा कि “वो लोग ‘अल्लाह-हो-अकबर’ कहते हैं, हमें भी उसी ताकत से ‘जय श्रीराम’ बोलना चाहिए।”

  • बजरंगबली का जिक्र: उन्होंने खिलाड़ियों से जोश के साथ जयकारा लगाने को कहा और मंगलवार का दिन होने के नाते भगवान बजरंगबली का स्मरण भी किया।

खेल के मंच पर राजनीतिक ‘गुगली’

मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों को उम्मीद थी कि मंत्री जी खेल, खिलाड़ियों के भविष्य और खेल सुविधाओं पर बात करेंगे। लेकिन उनका संबोधन पूरी तरह से जनसंख्या के आंकड़ों और धार्मिक नारों पर केंद्रित रहा। राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनाव और वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया पर छिड़ी बहस, बढ़ा राजनीतिक पारा

मंत्री का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

  1. ध्रुवीकरण का आरोप: विपक्ष का कहना है कि खेल के मैदान को राजनीति और सांप्रदायिकता का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए।

  2. समर्थन और विरोध: जहां कुछ लोग मंत्री के बयान को ‘सांस्कृतिक गौरव’ से जोड़ रहे हैं, वहीं अन्य इसे समाज को बांटने वाली बयानबाजी बता रहे हैं।

वायरल वीडियो की चर्चा तेज

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी पहले से ही तेज है। हालांकि, दैनिक जागरण जैसे संस्थानों ने इस वायरल वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंटरनेट पर यह बहस का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है।


निष्कर्ष: क्रिकेट के मैदान में जहां ‘टीम स्पिरिट’ और ‘खेल भावना’ की बात होनी चाहिए थी, वहां मंत्री संजय सिंह गंगवार के ’80-18′ वाले बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। देखना यह है कि इस बयान पर भाजपा हाईकमान का क्या रुख रहता है।


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: