बरेली थाना बारादरी पुलिस ने देर रात गंगापुर मोहल्ले में चल रहे संगठित सट्टा अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने देर रात गंगापुर मोहल्ले में चल रहे संगठित सट्टा अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से 53,690 रुपए नगद, एक वीवो मोबाइल फोन, 38 सट्टा पर्चियां, सात पेन, चार पैमाने, दो पेपर पैड और दो लकड़ी के काउंटर बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की (28) और भीम राणा (25) के रूप में हुई है। दोनों गंगापुर के रहने वाले हैं और शातिर अपराधी जगमोहन उर्फ तन्नू के गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक तन्नू, उसकी पत्नी ललिता, उसका भाई अर्जुन और साथी नाजिम व रेनू भाई मौके से छत के रास्ते फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह मकान तन्नू ने सट्टा कारोबार के लिए किराए पर लिया था। गैंग हर रोज दोपहर 3 बजे से आधी रात तक सट्टे का खेल संचालित करता था। पैसों का हिसाब-किताब तन्नू, उसका भाई और पत्नी खुद देखते थे, जबकि गिरोह के सदस्य पर्चियां लिखते और दांव की रकम वसूलते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट