बरेली: हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा

Bareilly-Pilibhit Highway Accident: बरेली-पीलीभीत हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौत, 1 की हालत नाजुक

बरेली (रोहिताश कुमार): बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार का कहर इस कदर बरपा कि एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।

काम से घर लौट रहे थे तीनों युवक

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अजीतदांडी निवासी प्रेमपाल (34), सुनील कुमार (17) और गोपाल बरेली में पुताई (Painting) का काम करते थे। शनिवार रात करीब 7:30 बजे तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बरेली-पीलीभीत हाईवे पर सिथरा गांव के पास पहुंचे, नवाबगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

हेलमेट पहनने के बाद भी नहीं बची जान

हादसे का मंजर इतना खौफनाक था कि प्रेमपाल और सुनील की मौके पर ही सांसें थम गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहे प्रेमपाल ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रखा था, लेकिन ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट भी उनकी जान नहीं बचा सका। हादसे में गंभीर रूप से घायल गोपाल को तत्काल सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया, जहाँ से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही हाफिजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

थाना प्रभारी हाफिजगंज, प्रवीण सोलंकी ने बताया:

“शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”


खबरें और भी:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: