बरेली। रोशनी के त्योहार दीपावली की रात जहां पूरा शहर दीपों की जगमग रोशनी में डूबा हुआ था, वहीं चोरों ने सीबीगंज क्षेत्र स्थित खंडेलवाल ऑटोमोबाइल (हीरो बाइक एजेंसी) में धावा बोलकर अंधेरा फैला दिया।
#Bareilly: On the night of Diwali, the festival of lights, while the entire city was immersed in the glow of lamps, thieves spread darkness by raiding Khandelwal Automobile (Hero Bike Agency) located in CBganj area.
बरेली। रोशनी के त्योहार दीपावली की रात जहां पूरा शहर दीपों की जगमग रोशनी में डूबा हुआ था, वहीं चोरों ने सीबीगंज क्षेत्र स्थित खंडेलवाल ऑटोमोबाइल (हीरो बाइक एजेंसी) में धावा बोलकर अंधेरा फैला दिया। अज्ञात चोरों ने दीवार की तार काटकर एजेंसी में प्रवेश किया और लाखों रुपये नकद समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांधीपुरम निवासी मनीष खंडेलवाल की सीबीगंज के महेशपुरा, रामपुर रोड पर हीरो बाइक एजेंसी है। दीपावली की शाम वह कर्मचारियों के साथ एजेंसी बंद कर घर चले गए थे। रात में गार्ड ड्यूटी पर मौजूद था, इसी दौरान किसी समय चोर एजेंसी के पीछे की दीवार की तार काटकर अंदर घुस गए।
अंदर दाखिल होते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले, फिर ऑफिस की खिड़की की ग्रिल काटकर कैश रूम की दराज खंगाल डाली। चोर करीब चार लाख रुपये नकद, 15-20 चांदी के सिक्के, करीब सात हजार रुपये की रेज़गारी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। वारदात के बाद चोर टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले गए, जबकि तार कटर और रिंच मौके पर ही छोड़ गए।
सुबह जब एजेंसी मालिक मनीष खंडेलवाल दुकान पहुंचे तो टूटी दराज और बिखरे कागज़ देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने में देरी हुई। इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
मनीष खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन पहले पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की। बाद में पुलिस ने अपने स्तर से रिपोर्ट दर्ज कर ली।
स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दीपावली जैसी व्यस्त रात में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया जाए।