बरेली सावन श्रावण मास के पावन अवसर पर डॉ. अनीस बेग ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (PDA) की ओर से बरेली की कैंट विधानसभा में कांवड़ियों के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया।

बरेली सावन श्रावण मास के पावन अवसर पर डॉ. अनीस बेग ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (PDA) की ओर से बरेली की कैंट विधानसभा में कांवड़ियों के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सरन हॉस्पिटल के पास किया गया, जहां भारी संख्या में शिवभक्तों का PDA कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

डॉ. अनीस बेग स्वयं कार्यक्रम की अगुवाई करते नजर आए और उन्होंने श्रद्धालुओं को फल, जलपान एवं विश्राम की सुविधा प्रदान की। उन्होंने बताया कि “कांवड़ियों की सेवा करना केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की सच्ची मिसाल है।”

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यात्रा मार्ग में शिवभक्तों को हरसंभव सहयोग दें और शांति व अनुशासन बनाए रखें।

पुष्पवर्षा और आत्मीय स्वागत

कार्यक्रम में PDA कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया। कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया, जिससे वहां का माहौल भक्तिमय और आनंदमय हो गया।

बड़ी संख्या में मौजूद रहे PDA नेता

डॉ. अनीस बेग की अगुवाई में इस सेवा कार्यक्रम में कई प्रमुख PDA नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:

परवेज़ यार खान, सलमान शम्सी, अब्दुल जब्बार, ईशरफुल खान, आदित्य कश्यप, गौरव, सनी, नसीर अहमद, नितिन बाल्मीकि, डालचंद्र बाल्मीकि, निषाद अहमद, रजा, खुर्शीद आलम, नवीप सिंह, दानिश नूरी, डॉ. सुदीप सरन, सकूर, अरमान खान और रश्मी खान।

कार्यक्रम को देखकर स्थानीय लोग भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने डॉ. अनीस बेग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी भाईचारे और सह-अस्तित्व को मजबूत करते हैं।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: