बरेली/दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार शाम बरेली पुलिस लाइन में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
बरेली/दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार शाम बरेली पुलिस लाइन में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर एक साथ 51 हजार दीये जलाए गए, जिससे पूरा परिसर सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा। दीपों की अद्भुत झिलमिलाहट ने ऐसा दृश्य रचा कि हर ओर “जय मां लक्ष्मी” के जयघोष गूंज उठे।
अधिकारियों और परिवारों ने मनाया दीपोत्सव
दीपोत्सव कार्यक्रम में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार सहानी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, डीएम अविनाश सिंह, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एएसपी सोनाली मिश्रा और एएसपी शिवम् आशुतोष सहित कई अधिकारी अपनी फैमिली के साथ मौजूद रहे।
सभी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
पुलिसकर्मियों ने दीयों से “Bareilly Police” लिखा और पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया। महिला पुलिसकर्मियों ने भी दीये जलाकर कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
महिलाओं ने किया दीपदान, निकाला काजल, की समृद्धि की कामना
छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) की परंपरा के अनुसार महिलाओं ने घर की देहरी पर सरसों के तेल का दीपदान किया। दीये की लौ से काजल निकालकर परिवार के सदस्यों को लगाया और सुख-समृद्धि की कामना की।
शहर के मंदिरों में भी दीप आरती और विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बाजारों में दिवाली की रौनक — मिठाइयों, सजावट और खील-बताशे की हुई जबरदस्त खरीदारी
दीपावली के अवसर पर शहर के बाजारों में सुबह से ही भारी भीड़ रही। लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीये, झालरें, खील-बताशे, मिठाई और सजावट का सामान खरीदते नज़र आए।
शाम के समय मिठाई की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
एडीजी रमित शर्मा ने बच्चों को दिए गिफ्ट और पटाखे
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान एडीजी रमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों के बच्चों को गिफ्ट और पटाखे वितरित किए। उनके साथ डीआईजी अजय सहानी और डीएम अविनाश सिंह भी मौजूद रहे।
बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक उठा। पुलिस लाइन में फैली रोशनी, संगीत और हंसी-खुशी ने दीपावली के इस पर्व को और भी यादगार बना दिया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट