Bareilly-संविधान दिवस पर राजश्री लॉ कॉलेज के छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

बरेली राजश्री लॉ कॉलेज बरेली के छात्र – छात्राओं द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर जन – जागरण के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया
जो कि बरेली शहर में कोतवाली के गेट पर तथा रेलवे स्टेशन पर दहेज प्रथा , बाल विवाह एसिड अटैक तथा छुआ – छूत जैसे सामाजिक मुद्दों को लोगों के बीच जाकर उजागर किया तथा इस अवसर पर जन साधारण से प्रगतिवादी सोच को अपनाने की अपील की गई । जिसमें बी ए एल एल बी प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष और एल.एल.बी. प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के आसीम , फरियाद , केशव , आयुष , आशीष , रानी , शिवानी , अंकित , आदि , राजवीर सानिध्य अंशिका , अमन , गौरव , अदिती , राजमाला , शिवांगी , मुस्कान , मुनीष , विपिन , अक्षिता तथा संध्या ने भाग लिया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं एकेडमिक एडवाइजर मिस तुलिका अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । निदेशक शैक्षणिक डॉ . अनिल कुमार , डीन एकेडमिक डॉ . साकेत अग्रवाल , निदेशक शोध एवं विकास डॉ . पंकज कुमार शर्मा , रजिस्ट्रार दुयंत माहेश्वरी आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी । कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने में प्राचार्य डॉ . शोएब खान , अंजलि , निवेदिता शर्मा , मंयक मिश्रा दीपक माहोर , ध्रुव सिंह , नितिन गंगवार व श्याम कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

  बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: