Bareilly-दबंग ने महिला के साथ बनाए अवैध संबंध महिला ने लगाईं न्याय की गुहार

बरेली I प्रार्थिनी श्रीमती गुड्डी पत्नी श्री राधेश्याम नि ० हरूनगला , बीसलपुर रोड , थाना बारादरी जिला बरेली की हूँ । प्रार्थिनी सीधी – सादी एक गरीब महिला हैं ।
प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति मेहनत – मजदूरी कर अपने व अपने परिवार का पालन – पोषण कर रही है । वर्ष 2019 में प्रार्थिनी के भाई के जरिये प्रार्थिनी व उसके पति की भूपराम पुत्र श्री रामसिंह जो महाराणा प्रताप संयुक्त अस्पताल , बरेली में ग्रुप डी में तैनात है , से जान – पहचान हुई और बिरादरी के नाते उनका मेरे घर आना – जाना शुरू हो गया । उन्होंने मेरी पति को मीठी – मीठी बातों में लेकर फँसा लिया और बोले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर , बरेली में ग्रुप डी में एक पद खाली है , मैं आपके पति को वहां पर लगवा दूंगा और रिश्वत में एक लाख रुपये देना होगा । मेरी बहुत अच्छी जान – पहचान है । मैं इस विभाग में काफी लम्बे समय से नौकर हूं । मैंने व मेरे पति ने भूपराम से कहा कि हम लोग गरीब व्यक्ति है , हमारे पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो भूपराम ने कहा कि मैं सरकारी नौकरी हूं और आप तथा हम एक ही बिरादरी के हैं । हम कब काम आयेंगे , हम एक लाख रूपये अपने पास से देकर आपके पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरीचैनपुर , बरेली में ग्रुप डी में लगवा देंगे और भूपराम ने मुझे नहीं मालूम कि रूपया जमा किया या नहीं किया और मेरे पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर , बरेली में ग्रुप डी में संविदा पर नौकरी पर फरवरी , 2019 में लगवा दिया । मुझे लगा कि मेरे पति की नौकरी लग गई । इस बीच भूपराम का मेरे यहां लगातार आना – जाना रहा और वह मुझसे गलत हरकतें करने लगा । मेरे एतराज करने पर कहता था कि मैंने तेरे पति को अपने पास से रूपये देकर नौकरी पर लगवाया है . या तो तू मुझे मेरा दोगुना रूपया वापस कर दे या फिर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बना क्योंकि तेरा पति हकला और आवारा है ! भूपराम ने लगभग दो वर्ष तक मेरी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाये ।

SHOW LESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: