Bareilly : दो दिन से रिकार्ड जांच रहे अफसर, होटल रेडिसन में पकड़ी गई एक करोड़ की GST चोरी
होटल रेडिसन में पकड़ी गई एक करोड़ की GST चोरी, दो दिन से रिकार्ड जांच रहे अफसर, मुंबई तक खलबली
बरेली। बरेली एयरपोर्ट के सामने होटल रेडिसन पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चौबे के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।
जीएसटी अफसर दो दिन से होटल के रिकार्ड चेक कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया एक करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। होटल के काफी रिकार्ड, बिल जब्त किए गए हैं। कागजों की छानबीन और सत्यापन किया जा रहा है। बरेली से लेकर मुंबई तक खलबली है। होटल मालिक अक्सर मुंबई रहते हैं।
गुरुवार को रेडिसन पहुंची थी जीएसटी टीम, शुक्रवार तक जारी रही कार्रवाई
800 लोगों की थी होटल रेडिसन में न्यू ईयर पार्टी, एंट्री फीस दो हजार
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन