Bareilly news : युवक के भाई ने अपने भाई के कातिलों को गिरफ्तार करने की की मांग एसएसपी से
थाना देवरनिया के रहने वाले शमसुल का एसएसपी को शिकायत में बताया मेरे भाई की दुश्मनी गांव के रहने वाले जिलानी शकील से चल रही है 7 तारीख को समय रात्रि 8:00 बजे मैं घर से किसी कम को निकाला था
तभी रास्ते में उसे घर कर उन लोगों ने लोहे की रोट से मारपीट कर घायल कर दिया और घर के बाहर फेक के भाग गए अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई अभी तक मुलजिम गिरफ्तार नहीं कर साकी पुलिस।