Bareilly news : शराबी ने मारी तलवार युवक बनवारी घायल थाना बिशारतगंज के गांव महातिया डांडी का मामला
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- दबंगों ने घर के बाहर युवक को घेरकर सिर में मारी तलवार युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
लाल पुत्र ठाकुर दास व अन्नपाल रहने वाले हैं , अपने घर को सामने खड़े थे , निवेदन कि प्रार्थी बनवारी लाल पुत्र नानीराम निवासी ग्राम महातिया डॉडी थाना विशारतगंज जिला बरैली का हूँ । दिनाँक 18/2/22 को समय करीब 19-00 बजे नितोई से अपने घर आ पुत्र मोहन लाल जो मेरे गाँव के ही देखकर छोटेलाल मुझे गालियाँ देने लगा , मैने गालिया देने से मना किया तभी छोटे लाल अपने घर से तलवार लेकर आया तथा अन्नपाल के हाथ मे इन्डा था तभी अन्नपाल ने छोटे लाल से कहा कि देखता क्या है मार दे साले को तभी छोटे लाल ने जान से मारने की नीयत से मेरे सिर में तलवार मारी जिससे मेरा सिर फट गया तथा अन्नपाल ने मुझे इन्डे से मारापीटा , मेरे शोर मचाने पर मेरे भाई फूलचन्द , प्रेमपाल आदि बहुत से लोग आ गये जिन्होंने प्रार्थी को बचाया , प्राधाने गया और थाने पर सारीघटना बतायी थाना पुलिस द्वारा अ ० सं ० 40/22 धारा 323/324/504/506 आई ० पी ० सी ० दल कर ली किन्तु प्रार्थी द्वारा बतायी गयी सही बात प्रथम सूचना रिपोर्ट में नही लिखी , अभियुक्तगण अब भी ऐलानियाँ धमकी दे रहे है कि तूने हमारा क्या बिगाड़ लिया , हम तुझे जान से मारकर ही दम लेगें प्रार्थी को उक्त लोगों से अपनी जान – माल का सख्त खतरा पैदा हो गया यह लोग कभी भी प्रार्थी के साथ संगीन वारदास का रित कर सकते हैं , इन लोगो का असामाजिक तत्वों के साथ उठना – बैठना है ।