Bareilly News : रूपये को लेकर पति पत्नी में झगड़ा पत्नी ने खाया जहर पत्नी की मौत
बरेली के थाना बहेड़ी के गांव अहमद नगर गोटिया निवासी गोपी चन्द की पत्नी प्रेमवती ने जहर खा लिया इलाज के दौरान मौत हो गई
थाना शाही के गांव खरसेनी निवासी खमानि राम ने अपनी बेटी प्रेम वती की शादी अहमद नगर गोटिया निवासी गोपीचंद से की थी पति काम करके जो रूपए लाता अपनी माँ को देता था पत्नी प्रेमवती विरोध करती थी इस बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ और पत्नी ने जहर खा लिया प्रेमवती की शादी को 7 साल हो गए एक 4 साल का बेटा है पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टपार्टम को भेजा