Bareilly News : मतदाता जागरूकता बसों को निर्वाचन क्षेत्रो के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंटकेश्वर लू और साथ में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा भी मौजूद थे गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से 02 मतदाता जागरूकता बसों को निर्वाचन क्षेत्रो के लिए जारी झंडी दिखाकर कवरेज करने के लिए रवाना किया !
इन बसों के माध्यम से बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जाकरूक करने के लिए ये अभियान चलाया गया है !